3 New Upcoming WhatsApp Features: समय-समय पर व्हाट्सएप अपने यूजर के लिए नए फीचर को अपनी एप्लीकेशन में अपडेट करता रहता है ताकि व्हाट्सएप यूजर के चैटिंग एक्सपीरियंस में लगातार इजाफा होता रहे, इसलिए कुछ दिनों में व्हाट्सएप में कई नए फीचर को व्हाट्सएप के द्वारा शामिल किया गया है। आज हम आपको व्हाट्सएप के द्वारा लांच किया गए तीन न्यू और बेहतरीन फीचर के बारे में जानकारी देने वाले हैं। WhatsApp के बीटा वर्जन में यह फीचर आ चुके हैं। इन फीचर की लिस्ट में रीसेंट इमोजी, चैट बार से फोटो और वीडियो को गैलरी में ओपन करना और स्टेटस अपडेट रिमाइंडर जैसे फीचर शामिल हैं। कंपनी के द्वारा जल्द ही इन फीचर को स्टेबल वर्जन में भी रोल आउट कर दिया जाएगा, चलिए डिटेल में जानते हैं 3 New Upcoming WhatsApp Features के बारे में।
WhatsApp Message Reaction Features
पिछले कुछ दिनों से WhatsApp द्वारा इस फीचर पर काम किया जा रहा है। यह एक ऐसा फीचर है, जो WhatsApp यूजर को मैसेज पर रीसेंट इमोजी से रिएक्ट करने का ऑप्शन प्रोवाइड करवाता है। हालांकि अभी व्हाट्सएप के द्वारा इस फीचर को सिर्फ बीटा वर्जन के लिए ही ऑफर किया जा रहा है। व्हाट्सएप यूजर इस फीचर को व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.22.16 में आसानी से चेक कर सकते हैं। व्हाट्सएप के जो बीटा टेस्टर है उन्हें रिएक्शन ट्रे में रीसेंट इमोजी मिल जाएगा। जब यह फीचर सभी व्हाट्सएप यूजर के लिए अवेलेबल हो जाएगा तो उनका काफी ज्यादा समय बचेगा क्योंकि किसी भी मैसेज पर रिएक्शन देने के लिए उन्हें पूरे इमोजी पिकर को ओपन करने की आवश्यकता ही नहीं होगी।
WhatsApp Photo & Video Open From Chatbar
पिछले दिनों व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.23.11 में कंपनी का यह फीचर देखा गया था। इस फीचर की जानकारी WABetaInfo के द्वारा प्रोवाइड करवाई गई है। विभिन्न मीडिया वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी गई है कि व्हाट्सएप का यह आने वाला फीचर यूजर को चैट बार के अंदर ही नया शॉर्टकट प्रोवाइड करवाएगा, जिसकी सहायता से यूजर चाहे तो डायरेक्ट फोन के फोटो और वीडियो गैलरी को एक्सेस कर सकते हैं। स्पेशल बात यह है कि इस शॉर्टकट को टैप और होल्ड करके तुरंत ही मैसेज को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस फीचर के बारे में कंपनी के द्वारा कहा गया है कि, वह जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट कर देगी।
WhatsApp Status Update Reminder
WhatsApp Features का यह फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.22.21 में रोलआउट किया जा चुका है और इस फीचर को लेकर के अब ऐसऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि यह फीचर व्हाट्सएप के द्वारा व्हाट्सएप बीटा फॉर iOS 24.22.10.80 के लिए भी रिलीज कर दिया गया है। इस WhatsApp Features के बारे में यह जानकारी मिली है कि इस न्यू फीचर को नोटिफिकेशन सेटिंग में जो रिमाइंडर ऑप्शन है वहां से आप इनेबल कर सकते हैं। जब आप रिमाइंडर ऑप्शन को इनेबल कर देंगे तो उसके बाद आप ऐसे स्टेटस अपडेट के रिमाइंडर को हासिल कर सकेंगे, जिन्हें आप नहीं देख सके हैं।
Conclusion:
WhatsApp Upcoming Features 2024 से रिलेटेड कई जरूरी डीटेल्स इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई। यदि आपको अभी भी आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हमारी टीम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी। यदि और भी इंटरेस्टिंग कंटेंट आप पढ़ने के शौकीन है, तो हमारी वेबसाइट पर कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!
ये भी पढिये:
Whatsapp Upcoming Feature: फर्जी फोटो का पता लगाना हुआ आसान, वॉट्सऐप में आ रहा है धांसू फीचर,
Instagram Account Safety: कर ले सिर्फ यह उपाय, Instagram Account नहीं होगा हैक
BSNL ने कस्टमर की कराई बल्ले बल्ले, लॉन्च किया 365 दिन वाला एक और सस्ता plan