Amazon Black Friday Sale हुआ स्टार्ट, 32 से 55 इंच के Smart TV पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

tarun
6 Min Read

Amazon Black Friday Sale Offers: अगर आप अमेजॉन से शॉपिंग करना पसंद करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, कस्टमर के लिए Amazon Black Friday Sale पर स्टार्ट हो चुकी है। अमेजॉन के Amazon Black Friday Sale में स्मार्ट टीवी मॉडल पर 65% तक का डिस्काउंट प्रोवाइड करवाया जा रहा है। इस तरह से अगर आप अपने घर के लिए एक बड़े साइज वाला स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं और टीवी की खरीदारी पर आप डिस्काउंट भी हासिल करना चाहते हैं तो आपके पास फिलहाल के समय में नया टीवी कम कीमत में खरीदने का काफी ज्यादा अच्छा मौका है। Amazon Black Friday Sale  मे सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन के साथ ही दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। आज हम आपको 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच वाले टीवी मॉडल पर जो बेस्ट डील मिल रही है उनकी जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं।

Acer 55 inch TV Price

Acer 55 inch TV Price
Acer 55 inch TV Price

Amazon Black Friday Sale अगर आप एसर कंपनी की 55 इंच की टीवी लेना चाहते हैं, तो इस पर आपको 55 परसेंट का भारी भरकम डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके बाद टीवी की कीमत सिर्फ ₹32,999 रुपए रह जाती है। टीवी की विशेषताओं के बारे में बात करें तो इसमें 36 वोल्ट का साउंड आउटपुट है और 4K रेजोल्यूशन यह टीवी सपोर्ट करती है।

TCL 32 inch TV Price

TCL 32 inch TV Price
TCL 32 inch TV Price

टीसीएल की 32 इंच की स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी पर भी आपको Amazon Black Friday Sale में डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट 12% का होगा। डिस्काउंट मिलने के बाद टीवी की कीमत 10,490 रुपए रह जाती है। टीवी के स्पेसिफिकेशन के बारे में अगर चर्चा करें तो इसमें डॉल्बी ऑडियो अवेलेबल है, वही 24 वोल्ट का साउंड आउटपुट उपलब्ध है और साथ ही यह टीवी एचडीआर मोड को भी सपोर्ट करती है।

Toshiba 43 inch TV Price 

Toshiba 43 inch TV Price 
Toshiba 43 inch TV Price

तोशीबा के 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी मॉडल पर 40% का डिस्काउंट आपको मिलेगा। डिस्काउंट पाने के लिए अमेजॉन ब्लैक फ्राईडे सेल में आपको टीवी की खरीदारी करनी होगी। डिस्काउंट हासिल करने के बाद टीवी की कीमत 24,499 रुपए हो जाती है। इस टीवी में स्पोर्ट्स मोड, एचडीआर 10 सपोर्ट और 4k रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलेगा।

Xiaomi 43 inch TV Price

Xiaomi 43 inch TV Price
Xiaomi 43 inch TV Price

श्यओमी स्मार्ट टीवी पर 42% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद इसकी कीमत 24,999 रुपए हो जाती है। इस टीवी में 30 वॉट का स्पीकर, डॉल्बी विजन, 4K रिजॉल्यूशन, गूगल टीवी सपोर्ट मिलेगा। Get Amazon Black Friday Sale Discount अमेजॉन ब्लैक फ्राईडे सेल के बारे में हम आपको एक जानकारी और देना चाहते हैं। यह जानकारी यह है कि, अगर आपके पास एक्सिस बैंक का अथवा बैंक ऑफ़ बड़ौदा या एचडीएफसी या फिर वन कार्ड मौजूद है और इसके माध्यम से आप अमेजॉन ब्लैक फ्राइडे सेल में शॉपिंग करते हैं, तो आपको 10% का तगड़ा डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इसके अलावा कस्टमर की सुविधा के लिए बिना इंटरेस्ट के आपको किस्त की सुविधा भी मिल जाती है, वही आपके पास कोई पुराना टीवी मौजूद है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। एक्सचेंज करने पर आपको बढ़िया डिस्काउंट मिलेगा। इससे आप टीवी की कीमत पर एक्स्ट्रा बचत कर सकेंगे।

Conclusion:

Amazon Black Friday Sale 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में आपके सामने उपलब्ध करवा दी गई है। अगर आर्टिकल से संबंधित आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो नीचे हमारा कमेंट बॉक्स दिया हुआ है, जहां पर आप अपना सवाल पूछ सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द समय मिलने पर आपका सभी सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगी। इसी प्रकार के अन्य इंटरेस्टिंग आर्टिकल अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहे, क्योंकि हमारी वेबसाइट पर रेगुलर बेहतरीन न्यूज़ आर्टिकल पब्लिश होते रहते हैं जो आपकी जानकारी में इजाफा कर सकते हैं। धन्यवाद।

ये भी पढिये:

Upcoming Phone in December 2024: December 2024 में लॉन्च होंगे यह पावरफुल स्मार्टफोन, कई बड़े ब्रांड है शामिल

HMD जल्द लाएगा नया मोबाइल, 50MP Front Camera के साथ आएगा नया स्मार्टफोन, 

Upcoming Smartphone in November 2024 में लांच होने वाले स्मार्टफोन पर एक नजर, कई बड़े ब्रांड है शामिल

5000mAh बैटरी और 50MP Camera के सात launch होगा Vivo Y300 5G, यहां पढ़े पूरी जानकारी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *