Amazon Diwali Sale: 2,899 रुपये वाला Earbud खरीदें 599 रुपये में, अमेजॉन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

tarun
5 Min Read

Amazon Diwali Sale Earbuds at Cheap Rate: जल्द ही देश में दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहार मनाए जाएंगे। इन त्योहारों के मौके पर बड़े पैमाने पर देश भर में लोग शॉपिंग करने के लिए मार्केट में जाते हैं। शॉपिंग कई चीजों की की जाती है। ऐसे में इन त्योहारों को देखते हुए अमेजॉन ने अपने कस्टमर के लिए एक ऐसा ऑफर लांच किया है जिसे जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल अगर आप अपने फेवरेट ब्रांड के महंगे Earbuds को कम कीमत में लेना चाहते हैं तो आपको अमेजॉन के दिवाली ऑफर के बारे में जानना चाहिए। अमेजॉन अपने दिवाली सेल में 4 बेहतरीन ब्लूटूथ वायरलेस Amazon Diwali Sale Earbuds काफी कम कीमत पर सेल कर रहा है, जिनमें से कुछ Earbuds की कीमत Amazon Diwali Sale के कारण सिर्फ 599 से ही शुरू हो जाती है। 

Noise Buds N1 in-Ear Truly Wireless Earbuds

Noise Buds N1
Noise Buds N1

 

उपरोक्त इयरबड्स पर अमेजॉन बहुत ही तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है । जब Earbuds लॉन्च हुआ था, तब इसकी कीमत 3499 थी, पर इस पर फिलहाल Amazon Diwali Sale पर 71% डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 999 रुपए रह गई है। ऐसे में आप इसे खरीद सकते हैं। यह इयरबड्स 40 घंटे का प्ले टाइम देता है। इसके अलावा इसमें अल्ट्रा लो लेंटेंसी मोड भी है जो गेमिंग के लिए अच्छी मानी जाती है।

Boult Newly Launched K10 Truly Wireless Earbuds

K10 Truly Wireless Earbuds
K10 Truly Wireless Earbuds

 

हाल ही में बोल्ट के द्वारा अपना नया Earbuds K10 लांच किया गया था, जो की वायरलेस Earbuds है। इसे 2499 की कीमत पर मार्केट में उतारा गया था, पर  Amazon Diwali Sale  में अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो सिर्फ 999 की पेमेंट ही आपको करनी होगी। यह Earbuds 50 घंटे का प्ले टाइम देता है। इसके अलावा चार माइक क्लियर कॉलिंग के लिए और टाइप सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें मिल जाते हैं।

Unix UX-W4 Wings Airbus

Unix UX-W4 Wings Airbus
Unix UX-W4 Wings Airbus

 

यह भी एक बहुत ही बेहतरीन Earbuds है, जो Amazon Diwali Sale के दौरान 999 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। अगर आप इस Earbuds को एक बार पूरा चार्ज कर लेते हैं तो आप इसे 40 घंटे तक आसानी से चला सकते हैं, क्योंकि कंपनी का दावा है कि इसका प्ले टाइम 40 घंटे का है, साथ ही कंपनी इस Earbuds पर 6 महीने की वारंटी भी प्रोवाइड करवा रही है। अमेजॉन वेबसाइट के अलावा आप यूनिक्स की आधिकारिक वेबसाइट से भी इस Earbuds को खरीद सकते हैं। 

Amazon Basics in-Ear Earbuds

Basics in-Ear Earbuds
Basics in-Ear Earbuds

 

अमेजॉन के द्वारा अमेजॉन बेसिक ट्रू वॉयरलैस Earbuds लॉन्च किया गया था। इसे भी आप Amazon Diwali Sale में कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी असली कीमत तो 2499 रुपए है पर अगर आपको कम कीमत पर इसे लेना है तो अमेजॉन दिवाली सेल के दौरान इस पर 70% की छूट मिल रही है और इस तरह से इसकी कीमत सिर्फ ₹599 तक रह जाती है। यह Earbuds 80 घंटे का प्ले टाइम देता है और इसमें ipx4 वाटर रेसिस्टेंट जैसे फीचर्स भी है जो इसे काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं।

Conclusion:

Amazon Diwali Sale 2024 से रिलेटेड कई जरूरी डीटेल्स इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई। यदि आपको अभी भी आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हमारी टीम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी। यदि और भी इंटरेस्टिंग कंटेंट आप पढ़ने के शौकीन है, तो हमारी वेबसाइट पर कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!

ये भी पढिये:

Honor का धमाका Honor X7c , 108Mp Camera के साथ लांच किया दमदार स्मार्टफोन

जाने BSNL Bharat AirFiber Plans के बारे में, कई ऑप्शन है अवेलेबल

OPPO K12 Plus:1080 x 2412 pixels camera के साथ launch होने वाला है कीमत बस इतना 

Tecno Spark 20 Pro+: इस मोबाइल में बोहोत ही कम price में धासू फीचर्स मिलने वाला है, जाने कितना है कीमत

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *