Amazon Sale में सस्ते में मिल रहे 1बेस्ट Gaming Laptop, डिस्काउंट इतना की तुरंत ही खरीद लेंगे

tarun
6 Min Read

Dell Gaming Laptops:  इंडियन मार्केट में डेल कंपनी के गेमिंग लैपटॉप को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, क्योंकि इस कंपनी के जो गेमिंग लैपटॉप होते हैं उसमें आसानी से गेम खेलने का आनंद लिया जा सकता है, साथ ही किसी भी बड़े टास्क को भी बहुत ही सरलता से कंप्लीट किया जा सकता है। हालांकि अगर आपके पास पुराना गेमिंग लैपटॉप है और गेम खेलने के दौरान वह काफी ज्यादा हैंग होने लगता है, तो यह इस बात का सिग्नल है कि अब आपको अपने लैपटॉप को चेंज कर लेना चाहिए, पर आपको यह नहीं पता कि आखिर आपके लिए कौन सा Gaming Laptop बढ़िया रहेगा तो बताना चाहते हैं कि डेल कंपनी के पास बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप है जिसमें पावरफुल प्रोसेसर अवेलेबल है और बढ़िया ग्राफिक भी उसमें मौजूद है, जो कि आपके गेम खेलने के एक्सपीरियंस में इजाफा कर सकते हैं। फिलहाल अमेजॉन पर (Amazon Sale 2024) चल रही है जिसमें डेल कंपनी के गेमिंग लैपटॉप को बहुत ही कम कीमत में आप खरीद कर अपना बना सकते हैं।

Amazon Dell Laptop Sale 2024

Amazon Dell Laptop
Amazon Dell Laptop

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि अमेजॉन पर Dell Days सेल चल रहा है जिसमें अगर आप डेल कंपनी के Laptop की खरीदारी करते हैं तो आपको तकरीबन 31% का डिस्काउंट मिल सकता है। इतना ही नहीं इन लैपटॉप को लेने के लिए आप नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन अवेलेबल है।

Dell G15-5530 Gaming Laptop

डेल कंपनी का यह लैपटॉप गेमिंग लवर के बीच में काफी ज्यादा पॉपुलर है। इस Gaming Laptop में इंटेल कोर I5 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसकी वजह से Laptop तेज गति से प्रोसेसिंग करता है, साथ ही इसमें 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले भी प्रोवाइड करवाई गई है, जो की 120 हर्ट के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। कलर ऑप्शन के बारे में चर्चा करें तो यह लैपटॉप ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में खरीदारी के लिए उपलब्ध है। इस लैपटॉप पर अमेजॉन पर तकरीबन 28% का डिस्काउंट प्रोवाइड करवाया जा रहा है। इसके बाद आप इस लैपटॉप को 74,490 रुपए में अपना बना सकते हैं। लैपटॉप को ऑनलाइन किस्तों पर भी लिया जा सकता है।

Dell Smartchoice G15-5530

Dell Smartchoice G15-5530 मॉडल में 1 टीबी हार्ड डिस्क प्रोवाइड करवाई जाती है और इसमें बहुत ही ज्यादा पावरफुल ग्राफिक भी उपलब्ध होता है, जिसकी वजह से जब आप गेम खेलते हैं तो आपकी गेम की स्पीड काफी ज्यादा अच्छी रहती है। इस लैपटॉप में विंडो 11 होम और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 भी पहले से ही प्रीलोड होकर आता है। लैपटॉप की खरीदारी पर कंपनी के द्वारा एक साल की ऑनलाइन वारंटी भी दी जाती है। गेमिंग लवर के लिए यह बढ़िया लैपटॉप है जिस पर तगड़ा डिस्काउंट मिल जाता है। डिस्काउंट के बारे में बात करें तो 26 परसेंट का डिस्काउंट इस लैपटॉप पर मिलता है। डिस्काउंट मिलने के बाद लैपटॉप की कीमत 77,990 रुपए तक हो जाती है।

Dell G16-7630 Gaming Laptop

डेल कंपनी के इस लैपटॉप में 16GB रैम मिलती है और 1TB स्टोरेज के साथ यह मार्केट में उपलब्ध है। इस Laptop में मैटेलिक नाइट शेड कलर, बैकलेट कीबोर्ड और इंटेल कोर i9 का 13th जेनरेशन प्रोसेसर मौजूद होता है जिसकी वजह से हेवी गेम खेलने के दौरान या फिर मल्टी टास्क करने के दौरान आपका लैपटॉप जरा भी हैंग नहीं करता है। विशेष बात है कि Laptop का वजन भी ज्यादा नहीं है। इसलिए इसे किसी भी जगह पर आसानी से लेकर के जाया जा सकता है। इस लैपटॉप पर 21% का डिस्काउंट मिलता है जिसके बाद इसकी कीमत 1,78,608 रुपए रह जाती है।

Conclusion:

Amazon Dell Laptop Sale 2024 से रिलेटेड कई जरूरी डीटेल्स इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई। यदि आपको अभी भी आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हमारी टीम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी। यदि और भी इंटरेस्टिंग कंटेंट आप पढ़ने के शौकीन है, तो हमारी वेबसाइट पर कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!

ये भी पढिये:

Amazon Great Indian Festival Diwali Special sale: हेडफोन और स्मार्ट वॉच पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कम कीमत में बना सकते हैं अपना

Amazon Navratri Sale 2024: स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर, एप्पल आईफोन भी ले सकेंगे कम कीमत में

Flipkart Sale: Mobile पर लेना है बंपर ऑफर का लाभ तो फ्लिपकार्ट करें विजिट, 55% तक का डिस्काउंट

Samsung Galaxy Z Flip 6 FE Launch: Samsung लाएगा कम कीमत में Foldable Smartphone, अगले साल होगी धुआंधार एंट्री

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *