Poco ने किया बड़ा धमाका Poco C75 , 5160mAh बैटरी वाला सस्ता मोबाइल किया लॉन्च

tarun
7 Min Read

Poco C75 Specifications & Details: पोको ने पिछले सप्ताह अपने लो बजट 4G Smartphone पोको सी75 की जानकारी देते हुए फोटो और फीचर्स को ऑफिशियल किया था। वहीं अब यह सस्ता मोबाइल फोन ग्लोबल मार्केट में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है जो 1 नवंबर से इंडोनेशिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा। POCO C75 8GB RAM, MediaTek Helio G81-Ultra प्रोसेसर और 5,160mAh battery से लैस होकर आया है जिसकी फुल डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।सबसे पहले कीमत की ही बात करें तो यह लो बजट स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 6जीबी+128जीबी का प्राइस 9,160 रुपये के करीब है जिसे 109 यूएस डॉलर में लाया गया है। इसी तरह मोबाइल के 8जीबी+256जीबी का रेट तकरीबन 10,850 रुपये है। इस वेरिएंट को 129 डॉलर में लॉन्च किया गया है। फिलहाल इंडिया में फोन की उपलब्धता को लेकर कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। विदेशी बाजारों में यह मोबाइल Black, Gold और Green कलर में बिकेगा।

Poco C75 Display

Poco C75
Poco C75

POCO C75 मे यूजर को एचडी प्लस स्क्रीन मिल जाती है। स्क्रीन का साइज कंपनी के द्वारा 6.88 इंच रखा गया है और इस मोबाइल के डिस्प्ले पर 90 90Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है, वही नीक ब्राइटनेस के बारे में बात करें तो यह 600 नीट होगा। इसके अलावा बड़ी बात यह है कि इस मोबाइल के डिस्प्ले में फ्लिकर फ्री जैसे फीचर भी आपको देखने को मिलेंगे। यह डिवाइस 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है।

Poco C75 Camera

जो स्मार्टफोन यूजर फोटोग्राफी के शौकीन है और इसके लिए एक अच्छा कैमरे वाला स्मार्टफोन चाहते हैं, उन्हें Poco C75 के बारे में जरूर ही सोचना चाहिए, जोकि 4G सपोर्टेड स्मार्टफोन है, जिसमें डबल रियर कैमरा मिलता है। आपको इस मोबाइल के बैक पैनल पर अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर कैमरा मिल जाता है, जिसके साथ सेकेंडरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेंस भी अवेलेबल है।वही फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा भी इसमें मिल जाता है। इस तरह से आगे और पीछे दोनों ही तरफ आपको अच्छे मेगापिक्सल वाले कैमरे मिल जाते हैं, जिनकी सहायता से बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं या सेल्फी ले सकते हैं।

Poco C75 Software & Connectivity

Poco C75 मोबाइल को कंपनी के द्वारा एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है, जो की श्यओमी हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलकर के काम करता है। बेहतरीन प्रोसेसिंग के लिए इसमें दो गीगाहट क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक हेलिओ ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो मोबाइल को बिना हैंग हुए तेजी से काम करने की कैपेसिटी प्रदान करता है।स्मार्टफोन को टोटल दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेसिक मॉडल 6GB रैम को सपोर्ट करता है जिसके साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है और दूसरा वेरिएंट 8GB को सपोर्ट करता है जिसके साथ 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है।Poco C75 LPDDR4X RAM + eMMC 5.1 storage टेक्नोलॉजी पर काम करता है। आप चाहे तो माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से इसकी मेमोरी को 1 टीबी तक इंक्रीज कर सकते हैं। इस मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए Dual 4G VoLTE, 5GHz Wi-Fi और Bluetooth 5.4 जैसे ऑप्शन प्रदान किए गए हैं। स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक, FM Radio तथा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी उपलब्ध है।

Poco C75 Battery

Poco C75 मोबाइल में 5160 मेगावाट की बड़ी बैटरी दी गई है और इस बड़ी बैटरी को फटाफट चार्ज करने के लिए 18 वोट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी के द्वारा दावा किया गया है कि मोबाइल को आप 1 से लेकर डेढ़ घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं, वही यह मोबाइल स्टैंड बाय मोड पर 3 दिन तक रखा जा सकता है।

Poco C75 Price

यह कम प्राइस वाला स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। अगर आप इसके 6GB प्लस 128GB वाले वेरिएंट को लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत 9160 होगी और अगर 8GB और 256 जीबी वाले वेरिएंट को लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत 10850 होगी। हालांकि इंडिया में यह फोन कब अवेलेबल होगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, पर यह जानकारी आवश्यक है कि स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में खरीदारी के लिए अवेलेबल होगा।

Conclusion:

Poco C75 Price in India से रिलेटेड कई जरूरी डीटेल्स इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई। यदि आपको अभी भी आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हमारी टीम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी। यदि और भी इंटरेस्टिंग कंटेंट आप पढ़ने के शौकीन है, तो हमारी वेबसाइट पर कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!

ये भी पढिये:

Techno जल्द लाएगा Tecno Phantom V Fold 2 5G फोल्डेबल स्माटफोन, 12 GB तक की है RAM

Vivo X200 सीरीज प्रीमियम स्मार्टफोन:  आईए जानते हैं इस मोबाइल की कीमत, फीचर्स और लॉन्च के बारे में 

Poco C65 8GB: मार्केट में आते ही धूम मचाएगा, कीमत इतनी की हर कोई ले सकेगा

Oppo के Oppo find N5 स्माटफोन के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें डिटेल्स

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *