Samsung Galaxy S25 Slim मोबाइल की जानकारी आई सामने, लीक हुए कलर्स

tarun
5 Min Read

Samsung Galaxy S25 Slim Launch: Samsung कंपनी के द्वारा अपना अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने का पूरा प्लान बना लिया गया है। इस कंपनी के द्वारा आने वाले स्मार्टफोन Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra होंगे। हालांकि इस लिस्ट में एक और स्मार्टफोन शामिल हो सकता है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सैमसंग के द्वारा थोड़े ही महीने के बाद जो स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा उसे Samsung Galaxy S25 Slim के नाम से जाना जाएगा‌। दरअसल हाल ही में एक जानकारी आई है जिसके अंतर्गत कंपनी अपने इसने स्मार्टफोन पर काम कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि इस न्यू स्मार्टफोन का लॉन्च टाइम फ्रेम भी सामने आ गया है वही साथ ही इसके कलर के बारे में भी इनफॉरमेशन सामने आ चुकी है।

Samsung Galaxy S25 Slim phone details (leaked)

Samsung Galaxy S25 Slim
Samsung Galaxy S25 Slim

स्मार्टप्रिक्स वेबसाइट के द्वारा बताया गया है कि कंपनी SM-S937U मॉडल नंबर के साथ फोर्थ न्यू स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसके आखरी में यू लिखा हुआ है जिसका मतलब होता है यूएस वर्जन‌। इस मॉडल नंबर को GSMA IMEI डेटाबेस पर देखा जा सकता है। हालांकि डेटाबेस में जो लिस्टिंग हुई है, उसमें आपको स्मार्टफोन का नाम नहीं दिखाई देगा, वहां पर सिर्फ गैलेक्सी ही लिखा गया है, जिसका मतलब है कि अभी ब्रांड के द्वारा पूरी जानकारी प्रोवाइड नहीं करवाई गई है।

Samsung Galaxy S25 Slim launch timeline (leaked)

सैमसंग की यह आदत रही है कि, वह सामान्य तौर पर लॉन्चिंग से तकरीबन 6 से 7 महीने पहले ही अपने डिवाइस को जीएसएमए पर डेटाबेस में रजिस्टर करवा देता है। इससे ब्रांड को ऑफीशियली तौर पर लॉन्चिंग से पहले टेस्ट करने के लिए अधिक टाइम मिल जाता है, वही एक मोबाइल वेबसाइट में इस बात की जानकारी दी है की अपकमिंग Samsung Galaxy s25 Slim की लॉन्चिंग 2025 में हो सकती है। 2025 में यह डिवाइस अप्रैल से लेकर के जून के महीने के बीच में मार्केट में आ सकता है जिसका अर्थ यह निकल करके आता है कि रेगुलर गैलेक्सी s25 के लांच होने के थोड़े महीने बाद आ सकता है और अगर इस टाइमलाइन को सही माना जाए तो गैलेक्सी एस25 स्लिम, गूगल पिक्सल 9ए और एप्पल आईफोन एसई 4 से टक्कर होगी क्योंकि यह सभी स्मार्टफोन भी इसी डिवाइस की लांचिंग के आसपास ही मार्केट में लॉन्च होंगे।

Samsung Galaxy S25 Slim Camera (Leaked)

कुछ वेबसाइट पर यह बताया गया है कि, सैमसंग के इस आने वाले डिवाइस में अल्ट्रा कैमरा उपलब्ध होगा। हालांकि अभी यह बात बिल्कुल भी पक्की नहीं है कि इसका वास्तव में अर्थ क्या होता है पर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की अपकमिंग स्मार्टफोन में Samsung Galaxy s25 अल्ट्रा या रेगुलर s25 और s25 प्लस से बेहतरीन क्वालिटी के कैमरे होंगे।

Samsung Galaxy S25 and S25+ Colors (Leaked)

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, गैलेक्सी s25 और गैलेक्सी s25 प्लस को टोटल दो न्यू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें ब्लू कलर और ग्रीन कलर शामिल है। आर्टिकल की समाप्ति में हम आपको यह जानकारी भी देना चाहते हैं कि, सैमसंग के अपकमिंग डिवाइस के लीक कलर के अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि, यह डिवाइस मूनलाइट ब्लू और सिल्वर शैडो में भी अवेलेबल हो सकता है।

Conclusion:

Samsung Galaxy S25 Slim Price से रिलेटेड कई जरूरी डीटेल्स इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई। यदि आपको अभी भी आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हमारी टीम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी। यदि और भी इंटरेस्टिंग कंटेंट आप पढ़ने के शौकीन है, तो हमारी वेबसाइट पर कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!

ये भी पढिये:

Honor X60 108MP Camera के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ शानदार स्मार्टफोन, बैटरी और रैम दोनों है पावरफुल

OnePlus 13: नई TECHNOLOGY के साथ आ रहा है अक्टूबर 2024 OnePlus का दमदार स्मार्टफोन

Redmi Note 14 5G Price In India:मार्केट में आते ही छाएगा  Redmi Note 14 यह मोबाइल ,कीमत भी है कम

Amazon Navratri Sale 2024: स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर, एप्पल आईफोन भी ले सकेंगे कम कीमत में

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *