kids-centric smartwatch Pebble Junior:
हमारे इंडिया में अक्सर कई माता-पिता का यह मानना होता है कि, अगर उनके द्वारा बच्चों को फोन दिया जाएगा तो बच्चों पर इसका खराब असर पड़ेगा। हालांकि घर से बाहर निकलने वाले बच्चों की सुरक्षा और सिक्योरिटी के लिहाज से उनके पास मोबाइल होना जरूरी हो गया है। ऐसी ही सिचुएशन से निपटने के लिए इंडिया में एक ऐसी स्मार्ट वॉच लॉन्च हुई है जो खास तौर पर बच्चों के लिए बनाई गई है जिसमें बहुत ही शानदार फीचर प्रदान किए गए हैं। इस स्मार्ट वॉच को kids-centric smartwatch Pebble Junior के नाम से जाना जाता है, जिसकी जानकारी आर्टिकल में आपको मिलेगी।
Pebble Junior Features
• यह smartwatchस 4G को सपोर्ट करने वाली स्मार्ट वॉच है। इसमें आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड इंसर्ट कर सकते हैं। सिम कार्ड डालने के बाद आप स्मार्ट वॉच के माध्यम से कॉलिंग भी कर सकेंगे।
• आपको इस स्मार्ट वॉच में टू वे एचडी वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है जिसके माध्यम से पेरेंट्स अपने चिल्ड्रन के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से कम्युनिकेट कर सकेंगे।
• लाइव लोकेशन और जिओ फेंसिंग जैसे बेहतरीन फीचर स्मार्ट वॉच में उपलब्ध है जिसकी वजह से आप अपने बच्चों की लोकेशन पर हमेशा नजर बनाकर रख सकते हैं।
• Pebble Junior smartwatch में डेडीकेटेड SOS बटन भी उपलब्ध है। इस बटन को जब आप दबाएंगे तो आपके घर वालों के पास इमरजेंसी कॉल चली जाएगी।
• smartwatch में स्टॉपवॉच भी है और कैलकुलेटर भी है। इसके अलावा चैटिंग के बहुत सारे ऑप्शन भी इसमें दिए गए हैं।
• पानी से smartwatch को बचाने के लिए इस डिवाइस को ip67 रेटेड बनाया गया है जिसकी वजह से हाथ गीले होने पर भी स्मार्ट वॉच सुरक्षित रहेगी।
• smartwatch की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 680 मेगावाट की बैटरी दी गई है। कंपनी द्वारा बैटरी को लेकर यह दावा किया गया है कि बैटरी फुल चार्ज होने में आधा घंटा का समय लेती है और फुल चार्ज होने पर यह एक से दो दिन का बैकअप बहुत ही आसानी से देती है।
• इस smartwatch में Parental Control की सुविधा भी है। यह एक ऐसा फीचर होता है जिसमें एक साथ पांच फैमिली को प्राइमरी और इमरजेंसी कांटेक्ट के तौर पर शामिल कर सकते हैं। पैरेंटल कंट्रोल में Class Mode, Remote Photo Capture और Ambient Voice Monitoring जैसे महत्वपूर्ण फीचर हासिल होते हैं।
• बच्चों की हेल्थ को भी स्मार्ट वॉच के माध्यम से ट्रैक कर सकते हैं। इसमें हार्ट रेट रिकॉर्ड करने का फीचर अवेलेबल है।
• Pebble Junior 4G smartwatch में जो स्क्रीन दी गई है उसका साइज 1.7 इंच का है और स्क्रीन एचडी है। स्क्रीन के ऊपर की तरफ आपको कैमरा भी मिल जाता है। इस कैमरे के द्वारा आप अपनी खुद की या फिर किसी भी दूसरे व्यक्ति की सेल्फी को कैप्चर कर सकते हैं।
kids-centric smartwatch Pebble Junior Price कंपनी के द्वारा अपनी इस बेहतरीन स्मार्ट वॉच की कीमत को 5999 रखा गया है, जिसकी सेलिंग इंडिया में स्टार्ट भी हो चुकी है। कंपनी के द्वारा अभी इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है। ऐसे में लोगों को लुभाने के लिए स्मार्ट वॉच की कीमत में कंपनी ₹200 कम करके इसकी बिक्री कर रही है। इस तरह से कंपनी की वेबसाइट पर स्मार्ट वॉच को 5699 में सेल किया जा रहा है। हालांकि आप चाहे तो इस स्मार्ट वॉच को अमेजॉन पर भी जाकर खरीद सकते हैं।
Conclusion:
kids-centric smartwatch Pebble Junior Price से रिलेटेड कई जरूरी डीटेल्स इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई। यदि आपको अभी भी आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हमारी टीम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी। यदि और भी इंटरेस्टिंग कंटेंट आप पढ़ने के शौकीन है, तो हमारी वेबसाइट पर कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!
ये भी पढिये:
अगले महीने मार्केट में रॉयल एंट्री लेगा Realme Narzo 70 Curve, प्राइस रेंज आई सामने
Realme 12+ 5G ने की रॉयल एंट्री, 5000mAh बैटरी, 67W चार्जिंग के साथ, जानें कीमत
Poco ने किया बड़ा धमाका Poco C75 , 5160mAh बैटरी वाला सस्ता मोबाइल किया लॉन्च