Tecno Megapad 10 : Techno Megapad ग्लोबली हुआ लॉन्च, जानिए सभी बातें यहां

tarun
6 Min Read

Tecno Megapad 10 Price in India: अभी तक विभिन्न कंपनियों के द्वारा Tecno Megapad लॉन्च किया गया था जिसे मार्केट में लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया और Tecno Megapad की सफलता को देखते हुए अब टेक्नो ने भी इस फील्ड में अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। दरअसल ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि टेक्नो के द्वारा Tecno Megapad 10 को लांच कर दिया गया है जो कि लोगों के बजट में फिट बैठने वाला Tecno Megapad है। इस Megapad में कंपनी के द्वारा बड़ी स्क्रीन प्रोवाइड करवाई गई है साथ ही यूजर के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए सभी सुविधाओं को भी ध्यान में रखा गया है।यह जानकारी सामने आ रही है कि इस Megapad में मीडियाटेक हेलिओ जी 80 चिपसेट प्रोवाइड करवाया गया है साथ ही 4GB की रैम भी इसमें दी गई है और 256 जीबी का ऑन बोर्ड स्टोरेज प्रोवाइड करवाया गया है। डिवाइस में स्क्रीन को 9 इंच से ज्यादा बड़ा दिया गया है वहीं इसमें बैटरी की तेज चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। चलिए इस पेज में Tecno Megapad 10 की पूरी जानकारी हासिल करते हैं।

Tecno Megapad 10 Display

Tecno Megapad 10 Display
Tecno Megapad 10 Display

Tecno Megapad 10 के स्क्रीन के बारे में सबसे पहले हम बात करेंगे। आपको इस डिवाइस में एलसीडी पैनल वाली स्क्रीन दी गई है, जिसका साइज 10.1 इंच के आसपास में है, वही स्क्रीन का पिक्सल रेजोल्यूशन 800×1280 है। अगर पिक ब्राइटनेस पर नजर डाली जाए तो यह 450 मैक्सिमम है। इसलिए इस डिवाइस में कस्टमर को अच्छा स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

Tecno Megapad 10  Camera

कैमरा के बारे में अगर चर्चा करें तो आपको इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है जिसके साथ एलईडी फ्लैशलाइट भी अवेलेबल है, वही डिवाइस में फ्रंट में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जिसके माध्यम से आप अच्छी सेल्फी कैप्चर कर सकते हैं और अपने जान पहचान के लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग पर कम्युनिकेट भी कर सकते हैं।

Tecno Megapad 10 Software & Connectivity

कंपनी को यह अच्छी तरह से पता है कि, डिवाइस में हैवी ऑपरेशन किए जाएंगे, इसलिए कंपनी के द्वारा अपने इस टैबलेट में मीडियाटेक हेलिओ जी 80 प्रोसेसर दिया गया है, जो की एंट्री लेवल का प्रोसेसर माना जाता है। वहीं 4GB रैम भी इसमें दी गई है और इसके अलावा डिवाइस को 128GB और 256 जीबी स्टोरेज जैसे वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है। अगर आपके पास माइक्रो एसडी कार्ड है तो आप माइक्रो एसडी कार्ड भी इस टैबलेट में लगा सकते हैं और डिवाइस की मेमोरी में इजाफा कर सकते हैं। Tecno Megapad 10 टैबलेट में कंपनी के द्वारा एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम इनबिल्ट किया गया है अर्थात यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के बारे में चर्चा करें तो टैबलेट 4G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें सिम कार्ड स्लॉट + टी-फ्लैश कार्ड स्लॉट, USB टाइप-C, डुअल स्पीकर, वाईफाई 2.4/5GHz, ब्लूटूथ 5.1 और स्प्लिट स्क्रीन और शेपफ्लेक्स स्निप जैसे बेहतरीन फीचर भी अवेलेबल है।

Tecno Megapad 10 Battery

डिवाइस में बड़ी बैटरी सेट की गई है। जानकारी के अनुसार डिवाइस में जो बैटरी है वह 7000 मेगावाट की है, जिसका इस्तेमाल लंबे समय तक किया जा सकता है। टेक्नो के द्वारा दावा किया गया है कि, डिवाइस में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, ताकि इतनी बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सके। कंपनी के द्वारा यह भी बताया गया है कि, डिवाइस को फुल चार्ज होने में तकरीबन ढाई घंटे का समय लगता है।

Tecno Megapad 10 Price

ऑफिशियल लिस्टिंग पर नजर डालें तो इस टैबलेट को टोटल 2 कलर ऑप्शन में मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसमें सैंपल गोल्ड और स्पेस ग्रे जैसे कलर ऑप्शन शामिल है। टैबलेट का टोटल वजन 447 ग्राम के आसपास में है। हालांकि इसकी कीमत कितनी होगी अभी इसके बारे में कोई भी इनफॉरमेशन सामने नहीं आई है। जैसे ही कोई इनफॉरमेशन सामने आती है वैसे ही आर्टिकल में आपको इसकी जानकारी दी जाएगी।

Conclusion:

Tecno Megapad 10 Specifications से रिलेटेड कई जरूरी डीटेल्स इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई। यदि आपको अभी भी आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हमारी टीम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी। यदि और भी इंटरेस्टिंग कंटेंट आप पढ़ने के शौकीन है, तो हमारी वेबसाइट पर कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!

ये भी पढिये:

Poco ने किया बड़ा धमाका Poco C75 , 5160mAh बैटरी वाला सस्ता मोबाइल किया लॉन्च

Upcoming Mobile: Diwali से पहले दस्तक देंगे यह तगड़े स्मार्टफोन, Xiaomi, iQOO और Oneplus हैं रेडी

Oppo का नो हैंगिंग मोबाइल OPPO A3 5G , कीमत है 15 हजार से कम

Samsung ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M44 ,आईए जानते है कि इस मोबाइल का प्राइज और फीचर्सp

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *