VI 175 Data Plan, जिओ के प्लान से है बेहतर

tarun
6 Min Read

VI 175 Data Plan Validity: अगर आप वोडाफोन इंडिया कंपनी के यूजर है तो आपके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। दरअसल मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन इंडिया के द्वारा अपने कस्टमर के लिए एक बेहतरीन डाटा पैक लाया गया है जिसकी कीमत सिर्फ 175 रुपए रखी गई है। इस डाटा पैक में कस्टमर को बहुत सारे लाभ मिलने वाले हैं। जैसे कि यदि आप डाटा पैक लेते हैं तो आपको 10GB Data के साथ ही 15 ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी फ्री में हासिल हो जाएगा। वोडाफोन इंडिया का यह प्लान ऐसे लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा स्पेशल है जो रेगुलर ज्यादा मात्रा में डाटा का इस्तेमाल करते हैं। हमने आर्टिकल में आगे वोडाफोन इंडिया के इस VI 175 Data Plan की पूरी जानकारी दी हुई है। 

VI 175 डाटा प्लान के फायदे

VI 175 डाटा प्लान के फायदे
VI 175 डाटा प्लान के फायदे

आर्टिकल की शुरुआत में ही हमने आपको जानकारी दी कि, वोडाफोन इंडिया के इस प्लान की कीमत 175 रुपए डिसाइड की गई है और वैलिडिटी के बारे में बात करें तो डाटा प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। इस डाटा प्लान में आपको 10GB इंटरनेट डाटा प्राप्त होता है। हमने आपको यह भी बताया कि आपको इस डाटा पैक के साथ 15 ओटीटी सर्विस मिल जाती है जिनमें ज़ी5, सोनी लीव, हंगामा, शेमारू, युप्प टीवी, नेक्सजी टीवी, पॉकेट फिल्म, फैनकोड, अतरंगी, क्लिक, चौपाल, मनोरमा मैक्स, नामाफ्लिक्स, प्लेफ्लिक्स और डिस्ट्रो टीवी इत्यादि सर्विस शामिल है। इस डाटा प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट अभी खत्म नहीं होते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहते हैं कि 175 रुपए वाले डाटा प्लान के साथ वोडाफोन इंडिया मूवी और टीवी सुपर प्लान सब्सक्रिप्शन भी प्रदान कर रहा है जिसमें आपको 400 से भी ज्यादा टीवी चैनल देखने का मौका मिलता है तो है ना यह कमाल की बात। 

VI 175 डाटा प्लान की कमियां

अगर सिर्फ डाटा पर गौर किया जाए तो यह प्लान काफी अच्छा है। हालांकि इस प्लान की थोड़ी बहुत कमी भी है जिसके बारे में आपको जानना चाहिए। प्लान की सबसे बड़ी कमी यह है कि वोडाफोन इंडिया 175 रुपए डाटा प्लान किसी ऐसे प्लान के साथ ही काम करेगा जो एक्टिव प्लान है। आप इस प्लान का इस्तेमाल इंडिपेंडेंस रूप से नहीं कर सकते हैं। इसका मतलब यह होता है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके डिवाइस में कोई कॉलिंग पैक या फिर अन्य कोई पैक एक्टिवेट होना जरूरी है। यह सिर्फ एड ओन प्लान है। इसके अलावा अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो बताना चाहते हैं कि इसमें आपको कोई भी मैसेज या फिर कॉलिंग नहीं मिलता है और अगर ओटीटी की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका लाभ सिर्फ सिंगल स्क्रीन अर्थात किसी एक स्क्रीन पर ही आप ले सकते हैं, वहीं इस सर्विस का लाभ सिर्फ 28 दिनों तक ही लिया जा सकता है जब तक की यह प्लान वैलिड है। 

JIO 175 डाटा प्लान बनाम VI डाटा 175 प्लान

VI 175 Data Plan के प्लान के जैसा एक प्लान जिओ के पास भी अवेलेबल है जिसमें आपको वही बेनिफिट मिलते हैं जो वोडाफोन इंडिया के प्लान में आपको मिल रहे हैं। इसमें भी आपको 10GB डाटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की है। चूंकि जियो का 175 रुपये वाला पैक भी डाटा के लिए है ऐसे में यह प्लान भी कोई एक्टिव कॉलिंग प्लान के साथ ही काम करेगा। पर इस बात को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है कि OTT प्लान में Jio, VI से कहीं पीछे रह जाता है। जहां VI में आपको 15 OTT सर्विस मिल रही है। वहीं Jio आपको सिर्फ 10 सर्विस दे रहा है जिसमें सोनी लीव, ज़ी5, जियो सिनेमा प्रीमियम, लायनगेट प्ले, डिज़नी+, सन नेक्सट, कांचा लननका, प्लानेट मराठी, चौपाल और होईचोई शामिल है। ऐसे में हमें तो यह लगता है कि वोडाफोन इंडिया 175 रुपए वाला प्लान जिओ के 175 वाले डाटा प्लान से काफी बढ़िया है। 

Conclusion:

VI 175 Data Plan details से रिलेटेड कई जरूरी डीटेल्स इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई। यदि आपको अभी भी आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हमारी टीम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी। यदि और भी इंटरेस्टिंग कंटेंट आप पढ़ने के शौकीन है, तो हमारी वेबसाइट पर कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!

ये भी पढिये:

Redmi Note 14 5G Price In India:मार्केट में आते ही छाएगा  Redmi Note 14 यह मोबाइल ,कीमत भी है कम pop

Poco C65 8GB: मार्केट में आते ही धूम मचाएगा, कीमत इतनी की हर कोई ले सकेगा

Lava Agni 3: अक्टूबर में आएगा तहलका मचाने, इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ मचाएगा कहर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *