WhatsApp Add Stickers Feature: WhatsApp लगातार अपनी एप्लीकेशन में सुधार करता जा रहा है और अपने यूजर के फायदे के लिए एप्लीकेशन में नया फीचर को भी शामिल कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से WhatsApp में कई नए फीचर को शामिल करने की खबरें सामने आ रही है और अब एक खबर यह भी सामने आ रही है कि जल्द ही व्हाट्सएप में आपको स्टीकर प्रॉन्प्ट नाम का एक नया फीचर देखने को मिलेगा। इसे प्लेटफार्म पर शामिल करने के लिए व्हाट्सएप काम कर रहा है। बताना चाहते हैं कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इस फीचर की सहायता से अपने स्टेटस पर इंगेजमेंट बढ़ाने में सहायता मिलेगी। व्हाट्सएप की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा इस फीचर की जानकारी दी गई है जो व्हाट्सएप के आने वाले अपडेट में आपको दिखाई दे सकता है।
WhatsApp Sticker Prompts Features
WhatsApp का इस्तेमाल करने वाले यूजर अपने स्टेटस पर बहुत ही आसानी से पोल का निर्माण कर सकते हैं। इससे वह अपने कांटेक्ट से उनके विचार हासिल कर सकते हैं। इस फीचर की वजह से स्टेटस काफी ज्यादा इंटरएक्टिव बनेगा और दूसरे यूजर को भी वोट करने की सुविधा इस फीचर की सहायता से मिलेगी। ईसके अलावा WhatsApp में मल्टीप्ल चॉइस और एड योर ऑप्शन भी उपलब्ध होगा। यह एक ऐसा फीचर होगा जिसमें व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोगों को पोल में अलग-अलग टाइप की चॉइस देने का ऑप्शन हासिल होगा। हालांकि वह चाहे तो सिंगल ऑप्शन को भी सेट कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप में एड योर स्टीकर को भी शामिल किया जाएगा, जिससे यूजर इंटरएक्टिव चुनौती या प्रॉन्प्ट को रेडी कर सकते हैं, जिसे उनके व्हाट्सएप यूजर आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं। व्हाट्सएप का जो एड योर स्टीकर वाला फीचर है, यह फीचर इंस्टाग्राम के एड योर स्टीकर से मिलता जुलता ही है जो की इंस्टाग्राम पर पहले से ही अवेलेबल है। इसका इस्तेमाल यूजर किसी भी क्वेश्चन या फिर एक्टिविटी पर एक दूसरे के क्या विचार है इसे जानने के लिए या फिर एक दूसरे के विचारों को शेयर करने के लिए कर सकते हैं जिससे प्रोफाइल में इंगेजमेंट को बढ़ावा मिलता है। व्हाट्सएप के इस अपडेट के साथ व्हाट्सएप अपने यूजर को उनके स्टेटस पर अच्छी तरह से कनेक्ट होने और दूसरों के विचारों को जानने का मौका देता है।
WhatsApp New Feature
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, उपरोक्त फीचर की जानकारी सामने आने के थोड़े दिन पहले ही WhatsApp के द्वारा एक और फीचर को लांच किया गया था जिससे व्हाट्सएप पर किसी भी फोटो की सच्चाई को आसानी से पता लगाया जा सकता है। व्हाट्सएप के रिवर्स इमेज सर्च फीचर की सहायता से आप व्हाट्सएप का WhatsApp Add Stickers Feature ही गूगल पर किसी भी फोटो को सर्च कर सकेंगे और उसकी सही जानकारी को हासिल कर सकेंगे। व्हाट्सएप का यह फीचर फर्जी ईमेल और पोस्ट को रोकने में सहायक साबित होगा, क्योंकि वर्तमान के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत बड़े पैमाने पर फर्जी पोस्ट शेयर होती है। ऐसे में अगर व्हाट्सएप पर आपको कोई फोटो भेजता है और आप उसकी सच्चाई पता लगाना चाहते हैं तो व्हाट्सएप में रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। व्हाट्सएप लगातार नए फीचर शामिल कर रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी इंटरेस्टिंग WhatsApp Feature व्हाट्सएप में आपको देखने को मिल सकते हैं।
Conclusion:
WhatsApp Sticker Prompts New Features से रिलेटेड कई जरूरी डीटेल्स इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई। यदि आपको अभी भी आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हमारी टीम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी। यदि और भी इंटरेस्टिंग कंटेंट आप पढ़ने के शौकीन है, तो हमारी वेबसाइट पर कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!
ये भी पढिये:
Realme 12+ 5G ने की रॉयल एंट्री, 5000mAh बैटरी, 67W चार्जिंग के साथ, जानें कीमत
3 New Upcoming WhatsApp Features: WhatsApp में जल्द आएंगे 3 न्यू कमाल के फीचर, मजेदार होगी चैटिंग
Poco ने किया बड़ा धमाका Poco C75 , 5160mAh बैटरी वाला सस्ता मोबाइल किया लॉन्च
Honor का धमाका Honor X7c , 108Mp Camera के साथ लांच किया दमदार स्मार्टफोन